रेलवे में पदोन्नति परीक्षाएं अब CBT से, लेकिन कोटा में नियमों की अनदेखी

रेलवे में पदोन्नति परीक्षाएं अब CBT से, लेकिन कोटा में नियमों की अनदेखी

कोटा: भारतीय रेलवे ने पदोन्नति के लिए होने वाली सभी लिखित परीक्षाओं को अब कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से कराने का आदेश जारी किया है। रेलवे बोर्ड का मानना है कि यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और आधुनिक बनाएगा।


कोटा मंडल में आदेशों की अनदेखी

रेलवे बोर्ड के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, कोटा मंडल में इन नियमों की अनदेखी की जा रही है। यहां पिछले करीब 15 दिनों से हेल्पर (1800 से 2100 ग्रेड पे) से टेक्नीशियन के 49 पदों के लिए 61 कर्मचारियों की चयन परीक्षा स्थानीय स्तर पर डीईई (डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) द्वारा ली जा रही है। यह परीक्षा मैनुअल तरीके से आयोजित हो रही है, जो रेलवे बोर्ड के नवीनतम आदेशों के खिलाफ है।

इस मामले ने रेलवे कर्मचारियों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब पूरे देश में सीबीटी प्रणाली लागू हो रही है, तो कोटा मंडल में पुराने तरीके क्यों अपनाए जा रहे हैं। इससे परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी संदेह पैदा हो रहा है।

#रेलवे #पदोन्नति #सीबीटी #कोटा #रेलवेबोर्ड #परीक्षा #तकनीकी #नियम #अनदेखी

G News Portal G News Portal
83 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.