श्रीगंगानगर/चौथ का बरवाड़ा। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन श्रीगंगानगर के ग्रीन वैली रिसॉर्ट में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक सहित प्रदेश भर के हजारों शिक्षकों ने शिरकत की। इस दौरान शिक्षकों की लंबित मांगों, विशेषकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा पूरी तरह छाया रहा।
सम्मेलन का उद्घाटन श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्माराम तरड़ ने की। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, जगन वर्मा और प्रदेश महामंत्री गोपाल मीणा सहित संगठन के शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि जयदीप बिहानी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनका मांग-पत्र मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे विधानसभा में शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रभावी पैरवी करेंगे, जिससे उपस्थित शिक्षकों में नई उम्मीद जगी।
प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह गुर्जर ने सम्मेलन में शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। संगठन द्वारा सरकार को सौंपे गए मांग-पत्र में निम्नलिखित बिंदु मुख्य रहे:
तृतीय श्रेणी स्थानांतरण: पिछले कई वर्षों से लंबित थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले तत्काल शुरू किए जाएं।
डीपीसी (DPC): पिछले 5 वर्षों से लंबित तृतीय श्रेणी अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया को न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर शीघ्र पूरा कराया जाए।
वेतन विसंगति: शिक्षकों की वेतन विसंगतियों का स्थायी समाधान हो।
महात्मा गांधी विद्यालय: अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चयनित कार्मिकों की द्वितीय चरण की काउंसलिंग कर पदस्थापन दिया जाए।
संविदा कर्मी: संविदा पर कार्यरत कर्मियों को स्थायी नियुक्ति देने की मांग।
प्रांतीय अधिवेशन में सवाई माधोपुर जिले से बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने भाग लिया। इनमें जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, गिर्राज वर्मा, हरिशंकर गुर्जर, विजेंद्र फागना (ब्लॉक अध्यक्ष सवाई माधोपुर), ओमप्रकाश मीना (खंडार), सियाराम गुर्जर (बामनवास) और चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के पिंकेश बैरागी, देवनारायण गुर्जर सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपनी आवाज बुलंद की।
सम्मेलन के अंत में प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने संगठन की मजबूती और शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया।
#TeacherConference #RajasthanTeachers #TransferDemand #SriganganagarNews #SawaiMadhopur #EducationUpdate #ThirdGradeTeacher #TeacherUnion #RajasthanGovernment
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.