PWD अधिकारी को वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर

PWD अधिकारी को वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर

स्पीड ब्रेकर की मांग पर वकीलों का जाम, PWD अधिकारी के साथ पुलिस के सामने मारपीट

अजमेर। जिला न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जयपुर रोड रणक्षेत्र बन गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ता के लिए बुलाए गए लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी विपिन जिंदल के साथ वकीलों ने पुलिस की मौजूदगी में ही धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी। पुलिस ने बमुश्किल अधिकारी को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला।

क्यों शुरू हुआ विवाद?

जिला बार एसोसिएशन के सचिव रूपेंद्र परिहार के अनुसार, जिला न्यायालय का नया भवन शुरू हो चुका है, लेकिन अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था अभी भी पुराने भवन में है। इस कारण वकीलों और पक्षकारों को बार-बार व्यस्त हाईवे पार करना पड़ता है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वकील यहां स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे। सुनवाई न होने पर आक्रोशित वकीलों ने सड़क के दोनों ओर जाम लगा दिया।

अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जाम खुलवाने और समाधान के लिए PWD के अधिकारी विपिन जिंदल मौके पर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान माहौल गरमा गया और कुछ वकीलों ने अपना आपा खो दिया। आरोप है कि वकीलों ने अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि, बार एसोसिएशन ने मारपीट के आरोपों को नकारते हुए इसे केवल 'गलतफहमी' बताया है।

ढाई घंटे बाद खुला जाम

घटना की सूचना मिलते ही ASP हिमांशु जांगिड़ और प्रशिक्षु IPS अजय सिंह भारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा दो घंटे के भीतर स्पीड ब्रेकर बनवाने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद करीब ढाई घंटे से लगा जाम खोला गया।

घायल अधिकारी पहुंचे अस्पताल

पीड़ित अधिकारी विपिन जिंदल ने अस्पताल में उपचार के बाद कहा, "सरकारी कार्य के लिए आए अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है। मेरे साथ अभद्रता और मारपीट हुई है, जिसके खिलाफ मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवाऊंगा।"


प्रमुख जानकारी:

  • स्थान: जयपुर रोड, जिला न्यायालय के बाहर, अजमेर।

  • मांग: नए और पुराने कोर्ट भवन के बीच स्पीड ब्रेकर का निर्माण।

  • प्रभाव: जयपुर-अजमेर हाईवे पर ढाई घंटे तक यातायात ठप रहा।

  • कार्रवाई: PWD अधिकारी पुलिस में मामला दर्ज करवाने की तैयारी में।

#AjmerNews #RajasthanPolice #PWD #AdvocatesProtest #JaipurRoad #SpeedBreakerNews #AjmerCourt #CrimeUpdate #PublicProtest

G News Portal G News Portal
296 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.