राजस्थान चम्बल कमाण्ड एरिया की नहरों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच अब जल संसाधन विभाग की गुण नियंत्रण इकाई जयपुर द्वारा स्वतंत्र रूप से करवाई जाएगी। यह घोषणा गुरुवार को विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह ने की।
मंत्री ने बताया कि सिंचित क्षेत्र विकास मंत्री की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्न के उत्तर में यह निर्णय लिया गया है। मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक नहर में पानी रोके जाने के बाद निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा।
सुदृढ़ीकरण कार्यों की जानकारी
विधायक श्री ललित मीना के प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि चम्बल कमाण्ड एरिया के सिंचित क्षेत्र विकास के तहत अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई वृत एवं बांई मुख्य नहर वृत सीएडी कोटा के अधीन नहरों की लाइनिंग के कार्य करवाए जा रहे हैं। ये कार्य एम-15 कंक्रीट और टाइल लाइनिंग (600एमएम×300एमएम×50एमएम एवं 300एमएम×300एमएम×50एमएम) के माध्यम से किए जा रहे हैं।
शिकायतों का निस्तारण
मंत्री ने बताया कि चम्बल कमाण्ड एरिया में गुणवत्ताहीन कार्यों की कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 4 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि 3 शिकायतों की जांच प्रक्रियाधीन है।
स्वतंत्र जांच की पहल
इस निर्णय के साथ सरकार ने नहरों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वतंत्र जांच से पारदर्शिता बनी रहेगी और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
#ChambalCanalInspection #QualityControl #WaterResourceDevelopment
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.