बामनवास (सवाई माधोपुर)। बामनवास क्षेत्र में गौ सेवा के नाम पर हो रहे दिखावे और व्यवसायीकरण के आरोप एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। जहां एक ओर गौ सेवा को धंधा बनाने के आरोप लग रहे हैं, वहीं धरातल पर निराश्रित गोवंश के लिए परिस्थितियाँ बदतर बनी हुई हैं।
खबर के अनुसार, सर्दी के मौसम के बावजूद निराश्रित गोवंश के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है। यह स्थिति क्षेत्र में गौ सेवा के दावों की पोल खोलती है और गौ सेवा की असल तस्वीर पर बड़े सवाल खड़े करती है।
इस नकारात्मक माहौल के बीच, किन्नर समाज की ओर से संचालित गौशाला के कर्मियों ने असली संवेदना का परिचय दिया है।
तत्काल व्यवस्था: दुर्दशा में पड़े कई गोवंश को देखते हुए उन्होंने तत्काल चारे-पानी की व्यवस्था की।
उपचार: इसके साथ ही, बीमार गोवंश का उचित उपचार भी करवाया गया।
मुख्यालय में संचालित हो रही नंदी गौशाला की टीम ने मौके पर सक्रियता दिखाई और अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस दौरान टीम के सक्रिय सदस्य सोनू हरियाणा, रमेश ढोलक मास्टर, सोनू कैफे, हरिओम मीणा समेत कई युवा मौजूद रहे।
यह घटना बामनवास में गौ सेवा के नाम पर हो रहे दिखावे और सच्ची सेवा के बीच के बड़े अंतर को उजागर करती है।
#Bamanwas #SawaiMadhopur #गौसेवा #GauSeva #किन्नरसमाज #NandiGaushala #SocialService #FakeVsReal #सवाईमाधोपुर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.