सवाई माधोपुर, 10 अप्रैल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज सुबह राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क का दौरा किया। अपने इस भ्रमण के दौरान, राहुल गांधी जोन नंबर दो में प्रसिद्ध बाघिन एरोहेड और उसके प्यारे शावकों को देखकर अत्यंत रोमांचित हो उठे।
राहुल गांधी बुधवार शाम को अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे थे, जहां जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुए और रात करीब 10 बजे रणथंभौर सर्किल होते हुए होटल शेर बाघ पहुंचे।
आज सुबह राहुल गांधी ने रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीवों का अवलोकन किया। उन्हें बाघिन एरोहेड और उसके शावक खेलते हुए दिखाई दिए, जिसे देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए और काफी देर तक उन्हें निहारते रहे। इसके अलावा, जोन 3 में गूलर के पास उन्हें बाघिन रिद्धि का शावक भी दिखाई दिया।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी आज शाम को रणथंभौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनका यह दौरा निजी बताया जा रहा है, लेकिन वन्यजीवों के प्रति उनका प्रेम एक बार फिर देखने को मिला।
#सवाईमाधोपुर #रणथंभौर #राहुलगांधी #टाइगर #वन्यजीव #राजस्थान #कांग्रेस #अरोहेड #शावक #भ्रमण
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.