भारी बारिश से रेल यातायात बाधित: सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी, एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित

सवाई माधोपुर, 30 जुलाई 2025: राजस्थान में हो रही भारी बारिश ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के अनुसार, लगभग 15 ट्रेनें निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं। रांची मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन करीब 8 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट, मुंबई सेंट्रल जयपुर सुपरफास्ट और दयोदय एक्सप्रेस भी 2 से 4 घंटे विलंब से चल रही हैं। कोटा से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई है। प्रभावित ट्रेनों में ज्यादातर डाउन ट्रैक की थीं, जिनमें प्रीमियम रेलगाड़ियों से लेकर एक्सप्रेस तक शामिल हैं।

कोटा के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी आने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को प्रतिबंधित गति से निकाला जा रहा है, जिसमें यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियां भी शामिल हैं।

यह भी बताया गया कि इससे पहले मंगलवार को भी कोटा रेल मंडल के मध्यप्रदेश के गुना जिले के मावन पगार स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी आ गया था, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ था और कई पैसेंजर ट्रेनों को रोककर धीरे-धीरे निकाला गया था।

एक प्लेटफार्म से निकली अप व डाउन गाड़ियां: सवाई माधोपुर स्टेशन पर ट्रैक पर पानी आने से केवल प्लेटफार्म नंबर दो पर ही ट्रेनों का आवागमन हो पाया, क्योंकि वहां पानी कम था। इसके चलते अप और डाउन दोनों ट्रैक की गाड़ियों को इसी प्लेटफार्म से गुजारा गया। हालांकि, गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के चलते ट्रेनों को लंबे समय तक रोकना पड़ा। ट्रेनों को इंद्रगढ़, लाखेरी, गुड़ला, कोटा और रामगंजमंडी तक रोका गया। अप ट्रेन की गाड़ियों में ज्यादा समस्या नहीं आई, लेकिन डाउन ट्रैक की गाड़ियां काफी प्रभावित हुईं। जयपुर जाने वाली ट्रेनों में तो 8 घंटे तक की देरी देखी गई।

सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी से प्रभावित प्रमुख गाड़ियां:

  • 12953 अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस: कोटा से समय पर रवाना होने के बावजूद सवाई माधोपुर में लगभग 50 मिनट लेट हुई।

  • 12909 बांद्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस: 50 मिनट ज्यादा लगे।

  • कोटा से हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस: कोटा से सही समय पर निकली लेकिन सवाई माधोपुर में लगभग 1 घंटा 45 मिनट देरी हुई।

  • 12903 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल: कोटा से सही समय पर निकली, लेकिन सवाई माधोपुर में निकलने में 2 घंटे 45 मिनट का विलंब हुआ।

  • 09620 रांची मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन: कोटा के सोगरिया स्टेशन पर लगभग 3 घंटे 45 मिनट की देरी से सुबह 4:00 बजे रवाना हुई। जयपुर पहुंचने में 8 घंटे से ज्यादा की देरी की संभावना।

  • 14814 भोपाल—जोधपुर एक्सप्रेस: कोटा से लगभग 1 घंटा 20 मिनट देरी से सुबह 4:12 बजे रवाना हुई, लेकिन सवाई माधोपुर से निकलने में 6 घंटे 15 मिनट की देरी।

  • 22674 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी सुपरफास्ट: सवाई माधोपुर से गुजरने में 50 मिनट की देरी।

  • 12979 बांद्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट: कोटा से तय समय के आसपास 5:29 बजे रवाना हुई, लेकिन सवाई माधोपुर क्रॉस करने में 3 घंटे 28 मिनट की देरी। यह गाड़ी लगभग 2 घंटे 49 मिनट देरी से जयपुर पहुंची।

  • 12181 दयोदय एक्सप्रेस: कोटा से तय समय से 30 मिनट देरी 7:40 बजे रवाना, लेकिन सवाई माधोपुर के पहले कुशतला स्टेशन पर रोका, जिससे लगभग 4 घंटे की देरी हो चुकी है।

  • 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट: कोटा 38 मिनट देरी से सुबह 8:21 बजे पहुंची, लेकिन आगे ट्रैक क्लियर न होने के कारण कोटा में ही रोका गया। यह ट्रेन कोटा से 2 घंटे 7 मिनट देरी से रवाना हुई, इसके जयपुर पहुंचने का संभावित समय 3:30 बजे के बाद है।

  • 59813 कोटा यमुना ब्रिज पैसेंजर: कोटा से ऑनटाइम रवाना किया गया, लेकिन इंद्रगढ़ स्टेशन के पास रोका गया।

  • 12941 भावनगर से आसनसोल पार्श्वनाथ एक्सप्रेस: रामगंज मंडी में तय समय से 19 मिनट देरी से रवाना हुई, लेकिन कोटा से पहले रोका गया। कोटा से 1 घंटे 53 मिनट देरी से सुबह 11:03 बजे रवाना हुई।

  • 12239 हिसार दुरंतो एक्सप्रेस: मुंबई सेंट्रल से हिसार रतलाम तक तय समय पर आई, लेकिन एक घंटे देरी से कोटा पहुंची।

  • 04718 तिरुपति हिसार स्पेशल ट्रेन: 2 घंटे से ज्यादा समय से देरी से चली।

#RailTrafficDisrupted #HeavyRain #SawaiMadhopur #TrainDelays #IndianRailways #MonsoonImpact #KotaDivision

G News Portal G News Portal
634 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.