कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (PCOM) कुशाल सिंह ने शुक्रवार को कोटा मंडल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीआरएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और स्टेशन यार्ड तथा माल गोदाम का निरीक्षण किया।
विस्तार या शिफ्टिंग पर विचार: निरीक्षण के दौरान कुशाल सिंह ने निकट भविष्य में माल परिवहन बढ़ने की संभावना व्यक्त करते हुए कोटा में मौजूदा यार्ड और माल गोदाम के विस्तार के निर्देश दिए। हालांकि, उन्होंने वैकल्पिक समाधान की ओर भी इशारा किया। कुशाल सिंह ने अधिकारियों से कहा कि यदि मौजूदा स्थान पर विस्तार संभव न हो, तो दीगोद में नया माल गोदाम बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएं।
🚛 ट्रक यातायात बना बाधा: वर्तमान में कोटा के मौजूदा माल गोदाम पर ट्रकों की आवाजाही मुश्किल होती जा रही है। मिलिट्री क्षेत्र में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगने के कारण ट्रकों को अब सोगरिया होकर आना पड़ रहा है, जिससे समस्या बढ़ गई है।
यार्ड रीमॉडलिंग के निर्देश: कुशाल सिंह ने कहा कि मौजूदा माल गोदाम 'वी' आकार का है, जिसे चतुर्भुजाकार का बनाया जाना है। इस संबंध में, कुशाल सिंह के साथ मौजूद डीआरएम अनिल कालरा ने अधिकारियों को यार्ड रीमॉडलिंग का नक्शा बनाने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कुशाल सिंह ने जोर देकर कहा कि "पब्लिक सेवा और कमाई रेलवे का मुख्य उद्देश्य है।"
#RailwayNews #कोटा #दीगोद #मालगोदाम #IndianRailways #WCR #कुशालसिंह #पीसीओएम #यार्डरीमॉडलिंग #RailDevelopment #मालपरिवहन
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.