रेलवे गार्ड लॉबी सुपरवाइजर पर मनमानी का आरोप, मजदूर संघ ने किया ADRM का घेराव

रेलवे गार्ड लॉबी सुपरवाइजर पर मनमानी का आरोप, मजदूर संघ ने किया ADRM का घेराव

कोटा। रेलवे गार्ड लॉबी सुपरवाइजर पंकज मीणा की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ सोमवार को रेलवे मजदूर संघ (RMS) और ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (AIGC) ने सख्त रुख अख्तियार किया। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) योगेश मित्तल के चेंबर में घुसकर उनका घेराव किया और अपनी मांगों से अवगत कराया।

संगठनों ने रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 1 नवंबर तक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।

 

मनमानी और भेदभाव का आरोप

 

मजदूर संघ और एआईजीसी ने गार्ड लॉबी सुपरवाइजर पंकज मीणा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं:

  • भेदभाव: सुपरवाइजर अपनी मनमानी करते हुए कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं।

  • नियम विरुद्ध ड्यूटी: गार्डों की ड्यूटी नियम विरुद्ध तरीके से लगाई जा रही है।

  • छुट्टी में मनमानी: कर्मचारियों को समय पर छुट्टी नहीं दी जा रही है। छुट्टी स्वीकृत न कर कर्मचारियों को अनुपस्थित (Absent) किया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।

  • दिवाली पर छुट्टी: कोटा में पहली बार दिवाली के त्योहार पर केवल अपने तीन चहेते गार्डों को ही छुट्टी दी गई।

  • अशोभनीय व्यवहार: पिछले 3 महीनों में सुपरवाइजर के अशोभनीय व्यवहार की दर्जनों शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

  • बिगड़े हालात: संगठनों का कहना है कि कोटा गार्ड लॉबी का इससे बुरा हाल पहले कभी नहीं देखा गया।

उल्लेखनीय है: छुट्टी पर निर्णय नहीं लेने और बाद में अनुपस्थित लगाने की बात को लेकर शुक्रवार को गार्ड और सुपरवाइजर के बीच झगड़ा भी हो गया था।

 

दुरंतो ट्रेन में रतलाम गार्ड की ड्यूटी

 

एआईजीसी ने ADRM मित्तल को यह भी बताया कि पंकज मीणा ने अपनी मनमर्जी से साप्ताहिक निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो ट्रेन (22264) में रतलाम के गार्ड की ड्यूटी लगा दी। यह ट्रेन वर्षों से कोटा के गार्ड चलाते आ रहे हैं। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों में भी रतलाम के गार्डों की ड्यूटी लगाने से कोटा के गार्डों में भारी रोष है।

 

पदोन्नति में आर्थिक हानि

 

एआईजीसी ने पदोन्नति (Promotion) में हो रहे विलंब पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को जारी रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद भी, कोटा मंडल रेल प्रशासन द्वारा 50-50 प्रतिशत गुड्स व वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर के रेशो के अनुसार पदोन्नति नहीं दी जा रही है, जिससे गार्डों को आर्थिक हानि हो रही है।

ADRM योगेश मित्तल ने कर्मचारी संगठनों को समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

घेराव करने वालों में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आरसी मीणा, राजेश शर्मा, रविंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।


#RailwayProtest #KotaDivision #ADRMGherao #RailMajdoorSangh #GuardCouncil #रेलवेस्ट्राइक #कोटारेलवे #मनमानी

G News Portal G News Portal
111 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.