कोटा। पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करने की अपनी मांग को लेकर रेलवे मजदूर संघ ने बुधवार को कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया गया, तो उनका आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।
बारां में संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है और वे इसे लेकर ही रहेंगे। इस दौरान सैकड़ों कर्मचारियों ने एनपीएस (नई पेंशन योजना) और यूपीएस (उपदान पेंशन योजना) का भी जमकर विरोध किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान, संघ कोटा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष राम चरण मीना ने कर्मचारियों को यूपीएस और पुरानी पेंशन के बीच का अंतर समझाया, ताकि वे अपनी मांग के महत्व को समझ सकें।
संघ कोटा मंडल के उपमंडल सचिव अनिल सैनी ने जानकारी दी कि बारां में विरोध प्रदर्शन के बाद कई रेलकर्मियों ने मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की। इनमें जूनियर इंजीनियर पावर मनोज कुमार मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर टीआरडी याकूब खान, जूनियर इंजीनियर वर्क्स कैलाश कुमार मालव, ऑफिस सुपरीटेंडेंट संजय कुमार, और छजावा स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार मीणा प्रमुख रूप से शामिल थे।
इसी तरह, बयाना स्टेशन पर भी संघ कोषाध्यक्ष डीके शर्मा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन लागू करने के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई। संघ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर लेकर ट्रेनों के समय भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बारां शाखा सचिव बबलू महावर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर यशपाल फौजदार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स संजय कुमार, चिरंजीलाल सैनी, और टीकाराम सहित बड़ी संख्या में संघ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
#पुरानीपेंशनबहाली #रेलवेमजदूरसंघ #विरोधप्रदर्शन #एनपीएसविरोध #कोटा #रेलकर्मी #आंदोलन #पेंशनहक
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.