कोटा। रेल यात्रियों की सुविधा और आगामी सीजन में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोयंबटूर और हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, बीकानेर मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण कोटा-सिरसा एक्सप्रेस के मार्ग में भी अस्थायी बदलाव किया गया है।
कोयंबटूर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (06043/06044) दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा लगाएगी। इसका विवरण निम्नानुसार है:
गाड़ी संख्या 06043 (कोयंबटूर से): 24 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे रवाना होकर चौथे दिन रात 12:05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। कोटा में इसका समय सुबह 07:00 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 06044 (हरिद्वार से): 30 दिसंबर को रात 10:30 बजे रवाना होकर चौथे दिन सुबह 04:00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। कोटा में इसका समय सुबह 10:30 बजे रहेगा।
कोच कंपोजिशन और ठहराव: कुल 18 कोच वाली इस ट्रेन में 10 वातानुकूलित तृतीय (3AC), 2 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी और 4 शयनयान (Sleeper) श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन पालक्काड, मंगलूरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, रतलाम, सवाई माधोपुर, मथुरा और हज़रत निज़ामुद्दीन सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
बीकानेर मंडल के सूरतपुरा-सादुलपुर रेल खंड में अंडरब्रिज निर्माण कार्य के चलते कोटा-सिरसा ट्रेन (19807) का मार्ग बदला गया है।
दिनांक: 20 जनवरी को यह परिवर्तन प्रभावी रहेगा।
नया मार्ग: यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लोहारू–रेवाड़ी–भिवानी–हिसार होकर चलेगी।
अतिरिक्त ठहराव: मार्ग परिवर्तन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का ठहराव रेवाड़ी एवं भिवानी स्टेशनों पर भी दिया गया है।
#RailwayUpdate #KotaRailway #HaridwarSpecial #TrainAlert #IndianRailways #TravelNews #KotaSirsaExpress
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.