कोटा। ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (AIRPWF) के तत्वाधान में बुधवार को पेंशनर्स डे समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
यह समारोह स्टेशन परिसर स्थित उमराव मल पुरोहित सभागार में बुधवार को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।
👥 मुख्य और विशिष्ट अतिथि:
मुख्य अतिथि: कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा होंगे।
विशिष्ट अतिथि: एआईआरएफ (ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन) के सहायक महामंत्री मुकेश गालव होंगे।
🏅 सम्मान और मनोरंजन: समारोह का मुख्य आकर्षण 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान होगा। इसके अलावा, समारोह को मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा, जिनमें:
नींबू चम्मच दौड़
म्यूजिकल चेयर
कविता पाठ
भूले बिसरे गीत और तराने
नृत्य आदि कार्यक्रम शामिल हैं।
यह आयोजन पेंशनरों को एकजुट होने, अपनी खुशियाँ साझा करने और उनके योगदान को याद करने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा।
#RailwayPensionersDay #कोटा #संदीपशर्मा #AIRPWF #पेंशनर्सडे #सम्मानसमारोह #KotaNews #रेलवे #MukeshGalav #वरिष्ठनागरिक
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.