रेलकर्मी ने दी दूसरे को जान से मारने की धमकी

रेलकर्मी ने दी दूसरे को जान से मारने की धमकी

कोटा। बूंदी में रेलवे के सिग्नल विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने ही सहकर्मी को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले के सामने आने के बाद पीड़ित कर्मचारी ने अधिकारियों और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित कर्मचारी शुभम यादव ने बताया कि उनके और उनके साथी कर्मचारी लूटना गौतम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद लूटन गौतम ने उन पर सरिया से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने शुभम यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस बात पर दोनों कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ और क्या वास्तव में जान से मारने की धमकी दी गई है।

#कोटा #बूंदी #रेलकर्मी #जानलेवा_धमकी #रेलवे_विवाद #पुलिस_जांच #बूंदी_पुलिस #रेलवे_सिग्नल_विभाग

G News Portal G News Portal
69 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.