यूपीएस के तहत आने वाले रेलकर्मियों को मिलेगा सेवानिवृत्ति और मृत्यु ग्रेच्युटी का लाभ

यूपीएस के तहत आने वाले रेलकर्मियों को मिलेगा सेवानिवृत्ति और मृत्यु ग्रेच्युटी का लाभ

कोटा। एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के दायरे में आने वाले रेल कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि ऐसे कर्मचारियों को भी अब 'सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी' (Retirement Gratuity) और 'मृत्यु ग्रेच्युटी' (Death Gratuity) का लाभ प्रदान किया जाएगा।

NPS कर्मचारियों के समान नियमों का होगा पालन

रेलवे बोर्ड ने अपने जारी आदेश में यह साफ किया है कि यूपीएस के तहत आने वाले रेलवे कर्मचारी भी उन्हीं नियमों और शर्तों पर इन ग्रेच्युटी लाभों को प्राप्त करने के पात्र होंगे, जो रेलवे बोर्ड के पत्र संख्या 2012/एफ(ई)III/1(1)/4 दिनांक 5 सितंबर 2016 के अनुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत आने वाले कर्मचारियों पर लागू होते हैं।

यह निर्णय उन रेलकर्मियों के लिए महत्वपूर्ण है जो यूपीएस के अंतर्गत आते हैं, क्योंकि इससे सेवानिवृत्ति के बाद या मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिल सकेगी, ठीक वैसे ही जैसे एनपीएस के कर्मचारियों को मिलती है। यह फैसला रेल कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

#रेलवेबोर्ड #यूपीएस #पेंशनयोजना #ग्रेच्युटी #रेलकर्मचारी #सेवानिवृत्तिलाभ #मृत्युग्रेच्युटी #IndianRailways #EmployeeBenefits

G News Portal G News Portal
179 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.