कोटा। रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) ने जुलाई महीने में 700 माल डिब्बों की मरम्मत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अपनी स्थापना के पिछले 50 सालों में यह पहली बार है जब वर्कशॉप इस उल्लेखनीय आंकड़े तक पहुंचा है। इससे पहले, मई 2024 में 662 वैगनों की मरम्मत का रिकॉर्ड बनाया गया था।
यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्कशॉप का मासिक लक्ष्य 600 वैगनों की मरम्मत का है। वर्कशॉप में सभी प्रकार के वैगनों का पीरियाडिक ओवरहॉलिंग (POH) और नॉन-पीरियाडिक ओवरहॉलिंग (NPOH) का कार्य किया जाता है, जो उनकी कार्यक्षमता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।
इस शानदार उपलब्धि के लिए मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर दिलीप मीणा और पुरुषोत्तम मीणा सहित सभी अधिकारियों, सुपरवाइजरों और कर्मचारियों के विशेष योगदान को दिया है। यह नया रिकॉर्ड वर्कशॉप की दक्षता और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, जो भारतीय रेलवे के संचालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
#कोटा #रेलवे #वर्कशॉप #रिकॉर्ड #वैगनमरम्मत #भारतीयरेलवे #नयाकीर्तिमान #उपलब्धि
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.