कोटा, 30 मई 2025: कोटा रेलवे वर्कशॉप में पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है, जिससे यहां रहने वाले रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों को भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दर्जनों शिकायतों के बावजूद इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हो पा रहा है।
केंद्रीय विद्यालय-2 के पास कॉलोनी में विकट स्थिति: कर्मचारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या केंद्रीय विद्यालय-2 के पास स्थित कॉलोनी के निवासियों को आ रही है। यहां लंबे समय से कम दबाव से पानी आ रहा है, जिसके चलते परिवारों को अपनी दैनिक जरूरतों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
इसके अलावा, कॉलोनी में बिना फिल्टर किया हुआ कच्चा पानी भी बहुत कम मात्रा में मिल रहा है, और इसका प्रेशर इतना कम है कि वह ऊपर की मंजिलों में स्थित शौचालयों की टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है।
नई पाइपलाइन, फिर भी कनेक्शन का इंतजार: कर्मचारियों ने जानकारी दी कि पानी की समस्या के समाधान के लिए दो साल पहले यहां नई पाइपलाइन बिछाई गई थी। हालांकि, कई घरों को अभी भी नए नलों के कनेक्शन का इंतजार है। कर्मचारियों का कहना है कि शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जाता है और 'नंबर आने पर' नल के कनेक्शन की बात कही जाती है।
एसोसिएशन ने भी उठाया मुद्दा, पर समाधान नहीं: पानी की समस्या का यह मामला पिछले दिनों हुई बैठक में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने भी कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के समक्ष उठाया था। लेकिन, इतने समय बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। यह स्थिति रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, खासकर जब कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
#कोटा #रेलवेवर्कशॉप #पानीसंकट #जलसंकट #कर्मचारीपरेशान #रेलवेकर्मचारी #पानीकीसमस्या #कोटारेलवे #रेलवेन्यूज
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.