कोटा। कोटा-बीना रेल खंड पर सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए रेलवे का प्रबंधन परेशानी का सबब बन गया है। कोटा-बीना मेमू ट्रेन (11604) को एक बार फिर महज 8 कोचों के साथ चलाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी भीड़ और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों में इस बात को लेकर खासा रोष है कि कुछ महीने पहले ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन के कोचों की संख्या बढ़ाकर 12 की थी। इससे ट्रेन में पैर रखने की जगह मिलने लगी थी और सफर आरामदायक हो गया था। लेकिन अब बिना किसी ठोस कारण के कोचों की संख्या फिर से घटाकर 8 कर दी गई है।
इन दिनों नए साल की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में यात्रियों का दबाव सामान्य से कहीं अधिक है। ऐसे समय में कोच कम किए जाने से स्थिति विस्फोटक हो गई है। कोचों में क्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण:
बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को चढ़ने-उतरने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
गेट तक यात्री लटके रहते हैं, जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है।
लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को पूरी यात्रा खड़े होकर बितानी पड़ रही है।
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या और छुट्टियों के सीजन को देखते हुए ट्रेन में तुरंत कोच बढ़ाए जाएं। स्थानीय संगठनों का कहना है कि जब एक बार सुविधा बढ़ा दी गई थी, तो उसे वापस लेना आम जनता के साथ अन्याय है।
#IndianRailways #WestCentralRailway #KotaNews #MemuTrain #RailwayPassengerProblems #KotaBinaExpress #TrainCrowd #WCR
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.