रेलवे ने अगस्त और सितंबर में माल भाड़े पर दी 15% की छूट, कोटा मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनियन की बैठक

रेलवे ने अगस्त और सितंबर में माल भाड़े पर दी 15% की छूट, कोटा मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनियन की बैठक

Rail News । रेलवे ने अपना राजस्व बढ़ाने और व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अगस्त और सितंबर 2025 के महीनों के लिए माल ढुलाई पर लगने वाले 15 प्रतिशत के व्यस्त सीजन अधिभार (Busy Season Surcharge) में छूट देने की घोषणा की है। यह जानकारी कोटा मंडल के अधिकारियों ने गुरुवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित बिजनेस डेवलपमेंट यूनियन (BDU) की बैठक में व्यापारियों को दी।

बैठक के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने व्यापारियों को रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही अन्य रियायतों, छूटों और सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं और मांगों को भी सुना और उनके समाधान पर चर्चा की।

यह महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विनोद मीना और वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आरके प्रजापत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में चम्बल फ़र्टिलाइज़र एवं केमिकल्स लिमिटेड, डीसीएम लिमिटेड और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (कोटा, झालावाड़ एवं छबड़ा) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रेलवे का यह कदम निश्चित रूप से माल ढुलाई को बढ़ावा देगा और व्यापारियों के लिए व्यापार करना अधिक सुविधाजनक बनाएगा।

#रेलवे #मालभाड़ा #छूट #कोटा #व्यापारी #बिजनेसडेवलपमेंटयूनियन #भारतीयरेलवे #आर्थिकराहत #अगस्तसितंबर

G News Portal G News Portal
132 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.