नागौर/डीडवाना-कुचामन। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। डीडवाना-कुचामन सड़क मार्ग पर मौलासर के पास एक बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौलासर सीएचसी से कुचामन रेफर किया गया है।
यह दर्दनाक हादसा बीजेपी के जिला पदाधिकारी रामा किशन खीचड़ के भाई प्रेमा राम खीचड़ की सगाई कार्यक्रम से ठीक पहले हुआ। परिवार के लोग तीन गाड़ियों में सवार होकर डिकावा से डकीपुरा जा रहे थे, तभी उनकी एक कार मौलासर बाईपास पर अजमेर से सुजानगढ़ जा रही एक बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बस में सवार चंदा देवी (निवासी अलखपुरा) और कार में सवार सेवानिवृत्त कैप्टन दिनाराम (निवासी डिकावा) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौलासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे, जबकि 52 सीटर बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर, एसडीएम, एसपी, एडिशनल एसपी और डिप्टी समेत कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। घायलों को डीडवाना-कुचामन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सुचारू करवाया।
#राजस्थान #नागौर #डीडवाना #कुचामन #सड़क_हादसा #एक्सीडेंट #मौलासर #बीजेपी_नेता #दर्दनाक_हादसा #Rajasthan_Accident
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.