 
        
        
राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने संगठित अपराध के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने प्रतापगढ़ जिले में एक अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 25 हजार के इनामी तस्कर जमशेद उर्फ जम्मु लाला को गिरफ्तार किया है।
एजीटीएफ ने पीपलखूंट थाना और डीएसटी के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी जमशेद (33) के ठिकाने से करीब 50 करोड़ रुपए की 17.4 किलोग्राम एमडी पाउडर के साथ ही 70 किलोग्राम से अधिक केमिकल और ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन के निर्देशन में पुलिस टीम ने कई दिनों तक रेकी की। इस दौरान टीम को जानकारी मिली कि टाण्डा बड़ा, सरहद बोरी मोजल के ईश्वर मीणा के झोंपड़े में इनामी तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला ड्रग बना रहा है। सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने छापा मारा और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2024 को भी एजीटीएफ और अरनोद पुलिस ने देवल्दी गांव में इसी गिरोह के खिलाफ छापा मारा था। उस समय पुलिस ने 40 करोड़ रुपए की 11.450 किलोग्राम लिक्विड एमडीएमए और अन्य केमिकल जब्त किए थे। हालांकि, उस समय जमशेद अपने साथियों याकूब और साहिल के साथ फरार हो गया था, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी याकूब खां ने ड्रग तस्करी से अवैध संपत्ति अर्जित की है। उसकी एक करोड़ रुपए की होटल और लॉज को भी पुलिस ने फ्रीज कर दिया है।
#RajasthanPolice #AGTF #Pratapgarh #MDDrugs #NarcoTerrorism #DrugBust #DineshMN #CrimeNews #NDPSAct #Rajasthan
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.