बीकानेर। राजस्थान में चलती ट्रेन में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। साबरमती एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे सेना के एक जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना लूणकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच हुई।
मृतक की पहचान सेना के जवान जिगर कुमार चौधरी के रूप में हुई है। जवान फिरोजपुर (पंजाब) से साबरमती (गुजरात) जा रहे थे।
आरपीएफ थाना के थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे जवान जिगर कुमार चौधरी का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था। यह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और इसी दौरान युवकों ने जवान पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई।
ट्रेन जैसे ही बीकानेर स्टेशन पहुंची, घायल जवान को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि झगड़े में शामिल अन्य युवक मौके से फरार हो गए। हालांकि, बीकानेर रेलवे पुलिस ने कुछ संविदा ट्रेन अटेंडेंट्स को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि जवान का झगड़ा इन ट्रेन अटेंडेंट्स के साथ ही हुआ था।
जांच: पुलिस ने तुरंत एसी कोच को सील कर दिया और यात्रियों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किया गया।
साक्ष्य सुरक्षित: वारदात चलती ट्रेन के अंदर होने के कारण, साबरमती एक्सप्रेस को बीच रास्ते में नहीं रोका गया। बीकानेर से एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम को उसी ट्रेन में भेजा गया है ताकि मौके के साक्ष्य सुरक्षित रखे जा सकें।
पुलिस ने बताया कि चाकू किसने मारा, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, और सभी संदिग्धों से लगातार पूछताछ जारी है।
हैशटैग्स:
#TrainMurder #ArmyJawan #BikanerCrime #SabarmatiExpress #रेलवेक्राइम #जिगरकुमारचौधरी #RajasthanCrime #चलतीट्रेनहत्या #TrainSafety
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.