जयपुर : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 में शुक्रवार को सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने तीन मंत्रियों को फटकार लगाई।
स्पीकर देवनानी मंत्रियों पर हुए नाराज
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तीन मंत्री आपस में बात कर रहे थे, जिस पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब मैं बोल रहा हूं तब भी तीन मंत्री आपस में बात कर रहे हैं। कम से कम जब मैं बोल रहा हूं, तब तक तो ध्यान से सुन लो।
गैर-अनुमोदित कॉलोनियों का उठा मुद्दा
बगरू विधानसभा में गैर-अनुमोदित कॉलोनियों पर कार्रवाई को लेकर विधायक कैलाश चंद वर्मा ने सवाल उठाया। इस पर UDH मंत्री झाबर सिंह ने जवाब दिया कि JDA को शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि कई मामलों में फर्जी पट्टे भी सामने आए हैं।
सूरतगढ़ MLA बोले- सौतेला व्यवहार क्यों?
विधायक डूंगर राम गैदर ने जल जीवन मिशन (JJM) योजना को लेकर सवाल किया कि सूरतगढ़ में एक भी काम क्यों नहीं हुआ? मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जवाब दिया कि सूरतगढ़ में JJM के तहत कोई नई स्वीकृति नहीं निकली है।
बारां में फर्जी पट्टों पर बड़ा खुलासा
नगर परिषद बारां में जारी फर्जी पट्टों पर भी सवाल उठा। विधायक कंवरलाल ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सदन के पटल पर गलत जानकारी दी है। इस पर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया कि फर्जी पट्टे सामने आने पर उन्हें निरस्त किया गया और इस घोटाले में लिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
माही को लूनी नदी से जोड़ने पर सवाल
विधायक भैरा राम चौधरी ने माही नदी को लूनी नदी से जोड़ने की योजना पर सवाल किया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जवाब दिया कि यह योजना भारत सरकार के अधीन है।
भू-जल विभाग को लेकर सवाल
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भू-जल विभाग को जलदाय विभाग में मर्ज करने पर सवाल किया। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जवाब दिया कि सरकार भू-जल विभाग को बंद नहीं करेगी, बल्कि खाली पदों को भरा जाएगा।
उदयपुर में निगम बसों को लेकर सवाल
विधायक ताराचंद जैन ने उदयपुर में निगम बसों के संचालन को लेकर सवाल उठाया। मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जवाब दिया कि फिलहाल नई बसें संचालित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
#राजस्थानविधानसभा #बजटसत्र2025 #स्पीकरदेवनानी #सूरतगढ़ #फर्जीपट्टे #जलजीवनमिशन #अवैधकॉलोनी #भूजलविभाग #उदयपुरबस #राजस्थानसरकार #समाचार
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.