कोटा। लगभग साढ़े तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद रेलवे ने आखिरकार बजट की पिंक बुक जारी कर दी है। इस बार के रेल बजट में कोटा मंडल को रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल परियोजना के लिए बड़ी सौगात मिली है, जिसके लिए 725 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। हालांकि, इसके अतिरिक्त अधिकतर अन्य योजनाओं के लिए बजट का स्पष्ट उल्लेख पिंक बुक में नहीं किया गया है, लेकिन कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के अंतिम सर्वे के लिए राशि आवंटित की गई है, जिससे इन योजनाओं पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद जगी है।
रेलवे द्वारा जारी पिंक बुक के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन परियोजना को 725 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह परियोजना इस क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इसके अतिरिक्त, कई अन्य परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है। इनमें प्रमुख हैं:
इन सर्वे कार्यों के पूरा होने के बाद इन रेल परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास को नई गति मिलेगी।
साथ ही, मथुरा-नागदा तीसरी और चौथी लाइन के लिए भी रामगंजमंडी-कोटा-गुड़ला-सवाई माधोपुर-गंगापुरसिटी-बयाना-भरतपुर और मथुरा के विभिन्न सेक्शनों में कार्यों के लिए 10.88 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पिंक बुक में गुड़ला से कोटा तक एक अतिरिक्त लाइन डालने की योजना का भी जिक्र है, जिससे इस व्यस्त मार्ग पर रेल यातायात सुगम हो सकेगा।
कुल मिलाकर, पिंक बुक से कोटा मंडल की कुछ महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है, खासकर रामगंजमandi-भोपाल लाइन को मिले भारी-भरकम बजट से। अन्य योजनाओं के सर्वे के लिए मिली राशि भी भविष्य में इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
#रेलवेबजट #पिंकबुक #कोटामंडल #रामगंजमंडीभोपाललाइन #कोटाश्योपुरकलां #रेलपरियोजना
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.