कोटा/रामगंजमंडी। रामगंजमंडी रेलवे कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सोमवार रात करीब 8 बजे कॉलोनी में हुए अचानक पथराव ने रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों में दहशत पैदा कर दी है। इस घटना में ईंट लगने से एक रेल कर्मचारी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पत्थरबाजी के दौरान फेंकी गई ईंट सीधे रेलकर्मी की पत्नी को जा लगी। गनीमत यह रही कि उस समय वहां खेल रहे बच्चे इसकी चपेट में नहीं आए, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कर्मचारियों ने बताया कि पथराव प्लेटफॉर्म नंबर दो की तरफ स्थित कॉलोनी के पीछे बने पार्क की ओर से किया गया था।
रेलवे कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। कॉलोनी की मुख्य समस्याएं इस प्रकार हैं:
अंधेरे का साम्राज्य: पार्क में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व वहां छिप जाते हैं।
अवैध गतिविधियां: स्थानीय लोगों के अनुसार, हर शाम इस पार्क पर बाहरी तत्वों का कब्जा हो जाता है, जहाँ खुलेआम शराब पार्टियां और अनैतिक कार्य होते हैं।
सुरक्षा का अभाव: पिछले कुछ दिनों में इसी कॉलोनी से 3 बाइक चोरी होने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
यह पथराव की पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसी वारदातें हो चुकी हैं। बार-बार होने वाली चोरियों और हमले के बावजूद रामगंजमंडी RPF की ओर से सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। रेलकर्मियों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि बार-बार शिकायत के बाद भी कॉलोनी में गश्त नहीं बढ़ाई जा रही है।
"कॉलोनी के पीछे वाला पार्क अब असुरक्षित हो चुका है। लाइट न होने और सुरक्षा व्यवस्था शून्य होने के कारण हमारे परिवार के लोग शाम के बाद बाहर निकलने से डरने लगे हैं।" - पीड़ित पक्ष एवं स्थानीय रेलकर्मी
#Ramganjmandi #RailwayColony #RPF #RailwaySecurity #KotaNews #CrimeNews #IndianRailways #SafetyFirst
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.