सवाईमाधोपुर। बीते 24 घंटों के दौरान सवाईमाधोपुर जिले में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है, जिससे पूरा जिला पानी-पानी हो गया है। कई तहसीलों में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, खंडार तहसील में 230 MM की रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह, मान सरोवर बांध पर भी 230 MM बारिश हुई है, जबकि भाड़ौती में 228 MM और सवाईमाधोपुर तहसील क्षेत्र में 213 MM बारिश रिकॉर्ड की गई।
अन्य प्रभावित क्षेत्रों में, मलारना डूंगर तहसील क्षेत्र में 218 MM और चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में 185 MM बारिश हुई है। वहीं, बौली तहसील क्षेत्र में 104 MM बारिश दर्ज की गई है। सवाईमाधोपुर और उसके सटे क्षेत्रों में भी भारी बारिश का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
हालांकि, जिले के कुछ हिस्से अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुए हैं, जैसे बामनवास तहसील क्षेत्र में महज 6 MM और गंगापुर तहसील क्षेत्र में महज 5 MM बारिश हुई है।
भारी बारिश के चलते विभागीय अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय मोड में आ गए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) अरुण शर्मा आधी रात से ही अपनी टीम के साथ लगातार दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
#सवाईमाधोपुर #रिकॉर्डबारिश #मानसरोवरबांध #जलभराव #राजस्थानमानसून
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.