 
        
        
खाटूश्यामजी (सीकर)। खाटूश्यामजी का आस्थाधाम अब अयोध्या और काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज़ पर विकसित किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक भव्य आध्यात्मिक अनुभव मिल सके। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत मिले ₹87 करोड़ के बजट से राज्य सरकार इस विकास कार्य में जुट गई है।
विकास योजना के तहत, खाटूश्यामजी धाम में 250 बीघा भूमि पर कुल 19 अत्याधुनिक सुविधाएं तैयार की जाएंगी, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के अनुरूप बुनियादी ढाँचे को मजबूत करना है।
प्रमुख आकर्षण:
भव्य कथा पांडाल
थ्री-लेयर पार्किंग सुविधा (वाहनों की समस्या हल करने के लिए)
ओपन थिएटर
फूडकोर्ट
डिजिटल दर्शन की व्यवस्था
अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तर्ज़ पर भव्य कॉरिडोर का निर्माण।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक।
इस महत्वाकांक्षी योजना की उपमुख्यमंत्री स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि विकास का यह सपना मार्च 2026 तक साकार हो सके। पर्यटन विभाग और राज्य सड़क विकास निगम ने मंदिर और परिसर के कायाकल्प का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा, खाटूश्याम रेलवे स्टेशन का निर्माण भी मंदिर की तर्ज पर कराया जाएगा और खाटूश्याम की पौराणिक गाथाओं का डिजिटल प्रसारण भक्त देख-सुन सकेंगे।
इन विकास कार्यों के बीच सोमवार को खाटूश्याम धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा। तिलक शृंगार व विशेष सेवा पूजा के कारण रविवार रात बंद किए गए लखदातार श्याम सरकार के पट, 18 घंटे की प्रतीक्षा के बाद सोमवार शाम 5 बजे खोले गए।
भक्तिभाव: पट खुलते ही मुख्य मैदान में लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ आगे बढ़ते हुए खाटू नरेश को गुलाब, गजरा, इत्र, नारियल व प्रसाद अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।
खाटूश्यामजी मंदिर में प्रतिवर्ष तीन से चार करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। देशभर से धार्मिक पर्यटन पर आने वाले भक्त अक्सर गोविंददेवजी मंदिर से शुरुआत कर खाटूश्याम और जीण माता के दर्शन करते हैं। होली और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है।
#Khatushyamji #SwadeshDarshan #AyodhyaKashiModel #खाटूश्यामजी #मंदिरविकास
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.