 
        
        
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय पहुँचकर कोटा और न्यू कोटा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सुनिश्चित किया कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने के लिए ये कार्य समय पर पूरे हों।
डीआरएम (Divisional Railway Manager) के साथ हुई समीक्षा बैठक में बिरला ने पुनर्विकास कार्यों की समय-सीमा और सौंदर्यीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
अधिकारियों ने दी जानकारी: रेल अधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन के रियर साइड सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण कार्य अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा।
लक्ष्य निर्धारित: जबकि फ्रंट साइड बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बिरला ने बैठक में यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए:
नई एंट्री: उन्होंने कोटा स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए ओवर ब्रिज या स्टेशन रोड साइड से एक नया प्रवेश द्वार विकसित करने की बात कही।
संयुक्त प्रयास: इसके लिए स्टेशन के अप्रोच मार्ग के चौड़ीकरण और सर्कुलेटिंग एरिया को अतिक्रमण-मुक्त, आकर्षक तथा सुगम बनाने का कार्य कोटा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के संयुक्त सहयोग से किया जाएगा।
बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और पुनर्विकसित किए जा रहे कार्यों को देखा।
इस दौरान उन्होंने डीआरएम के साथ भीड़ नियंत्रण, यात्रियों की सुविधा एवं स्टेशन को हेरिटेज लुक देने से संबंधित भावी रणनीति पर चर्चा की।
निरीक्षण के बाद, बिरला ने स्टेशन के बाहरी क्षेत्र के व्यापारियों एवं दुकानदारों से भी मुलाकात की और विकास कार्यों को लेकर उनसे सीधा संवाद किया।
#कोटास्टेशन #ओमबिरला #कोटारेलवे #रेलविकास #स्टेशनपुनर्विकास #कोटान्यूज #यात्रीसुविधा
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.