महिलाओं को राहत: चूड़ी बाजार में पिंक टॉयलेट निर्माण शुरू, विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रखी नींव

महिलाओं को राहत: चूड़ी बाजार में पिंक टॉयलेट निर्माण शुरू, विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रखी नींव

महिलाओं को बाजारों में टॉयलेट की कमी से हो रही समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से अजमेर के चूड़ी बाजार में पिंक टॉयलेट निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को इस परियोजना की नींव रखी। यह पिंक टॉयलेट 22 लाख रुपये की लागत से बनेगा, जिसमें एक ही स्थान पर 8 टॉयलेट बनाए जाएंगे। निर्माण कार्य फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है।

महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत

विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि लंबे समय से अजमेर के व्यस्त बाजारों जैसे नया बाजार, चूड़ी बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, डिग्गी बाजार और नला बाजार में महिलाओं को टॉयलेट की अनुपलब्धता के कारण काफी परेशानी हो रही थी। बाजारों में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट न होने के कारण यह समस्या और भी बढ़ गई थी।

सरकार की पहल: सभी वर्गों को राहत और सुविधाएं

श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हर वर्ग को राहत और सहूलियत प्रदान करना है। इसी दृष्टि से बाजारों में पिंक टॉयलेट बनाने की घोषणा की गई थी। इस पहल के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में टॉयलेट निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया है।

अन्य बाजारों में भी बनेंगे टॉयलेट

पहले चरण में चूड़ी बाजार में टॉयलेट निर्माण शुरू किया गया है। इसके बाद पुरानी मंडी और डिग्गी बाजार में भी इसी प्रकार के पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा। इन प्रयासों से महिलाओं को बाजारों में सुविधाजनक और स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

निर्माण कार्य की लागत और समय सीमा

22 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पिंक टॉयलेट के निर्माण कार्य को फरवरी 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को शौचालय की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए यह एक अहम कदम है।

#पिंकटॉयलेट #महिलासुविधा #अजमेरविकास #स्वच्छभारतअभियान

G News Portal G News Portal
134 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.