कोटा। स्टेशन माला रोड स्थित जनकपुरी में बुधवार को रिटायर्ड सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीवे) संजय दलेला के घर में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घर का पूरा फर्नीचर, रसोई का सामान, फ्रिज, एसी, कूलर, खिड़की-दरवाजे और बिस्तर सहित अन्य कीमती सामान आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयंकर थी कि पूरा घर काला पड़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वार्ड पार्षद चेतन माथुर ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे लोगों को दलेला के घर से धुआँ निकलता दिखाई दिया। कुछ ही देर में दलेला के घर के बाहर मोहल्ले वाले जमा हो गए। लोगों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन आग और धुएँ की अत्यधिक मात्रा के कारण कोई अंदर नहीं जा सका।
चेतन ने बताया कि उन्होंने तुरंत अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दो दमकलों ने आग बुझाई। राकेश व्यास ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घटना के समय संजय दलेला अहमदाबाद-बनारस पारसनाथ एक्सप्रेस से कोटा लौट रहे थे। दलेला अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए करीब एक हफ्ते से अहमदाबाद में थे। ट्रेन में ही उन्हें अपने घर में आग लगने की सूचना मिली। घर लौटने पर दलेला ने देखा कि दमकल की गाड़ियाँ उनके घर की आग बुझा रही थीं। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों के घर में शरण ली।
दलेला ने बताया कि अहमदाबाद जाने से पहले उन्होंने घर के सभी खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए थे और लाइट के स्विच भी ऑफ कर दिए थे। उन्होंने आशंका जताई कि आग संभवतः रसोई से लगी, जहाँ पाइपलाइन के जरिए गैस सप्लाई होती है। रसोई में ही आग से सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है।
#कोटा #आग #हादसा #संजयदलेला #जनकपुरी #दमकल #लाखोंका_नुकसान #रेलइंजीनियर #अग्निकांड
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.