अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक, जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक होगा भव्य आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक, जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक होगा भव्य आयोजन

सवाई माधोपुर। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों से अपील की गई कि वे योग दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन की योगाभ्यास में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने सभी विभागों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को गंभीरता से शुरू करने और जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक योग के स्वस्थ जीवन के लिए महत्व का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एवं संबंधित विभाग टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जन-जन तक योग का महत्व पहुंचाकर 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। सभी विभाग जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय तक योग कार्यक्रमों में भाग लें और आमजन को योगाभ्यास में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि 21 जून को जिला स्तर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी विभागों के कार्मिक, सामाजिक नागरिक संगठन, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना को मुख्य समारोह स्थल पर योगाभ्यास करने वाले आमजन के लिए बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई व टेंट व्यवस्था, और ऑटो टीपर पर ऑडियो संदेश के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारम्भिक) को निजी विद्यालयों के बच्चों को कार्यक्रम स्थल तक लाने, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को कार्यक्रम में शामिल होने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने शिक्षण संस्थाओं में युवाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करने तथा योग प्रशिक्षकों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत योग विशेषज्ञ एवं प्राकृतिक चिकित्सकों को गांव-गांव तक योग का महत्व बताने की जिम्मेदारी देने को कहा। जिला कलक्टर ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभागियों की उपस्थिति सेल्फी के माध्यम से दर्ज की जाएगी, जिसके आधार पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए योग को जन-जन के जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया गया।

यहां आयोजित हो रहे योग शिविर: बैठक में सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन महावीर पार्क, गांधी पार्क, दशहरा मैदान, बड़ा राजबाग, परशुराम मंदिर, योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान केन्द्र सवाई माधोपुर, सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों और औषधालयों में योगाभ्यास करवाया जा रहा है, जिसमें सम्मिलित होकर आमजन दैनिक जीवन में योग को अपना रहे हैं।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग बी.एस. मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

#अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस #योगदिवस2025 #सवाईमाधोपुर #योग #स्वास्थ्यजीवन #शुभमचौधरी #आयुर्वेदविभाग #जनभागीदारी #योगअभियान #स्वस्थभारत

G News Portal G News Portal
267 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.