सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस थाना कोतवाली ने दो साल से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी अपराधी कालू मावई को हाउसिंग बोर्ड बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है।
कालू मावई पर खैरनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रूपसिंह डोई के अपहरण और हनी ट्रैप के मामले में वांछित था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
अपराधी के कारनामे
पुलिस के अनुसार, अपराधी कालू मावई ने एक महिला के साथ मिलकर हनी ट्रैप का जाल बुना। उसने पीड़ित का गैंग बनाकर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और करोड़ों रुपये की मांग की। रुपये न मिलने पर अपराधी ने अपने गैंग के लड़कों को भेजकर पूर्व चेयरमैन और उनके ड्राइवर का अपहरण कर लिया था।
बताया गया है कि अपराधी रेलवे में नौकरी करता था, लेकिन इस घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस पहले ही पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने कालू मावई को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार आईपीएस के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था।
गिरफ्तार अपराधी का नाम कालूराम पुत्र गिर्राज गुर्जर निवासी बाललोली थाना मलारना डूंगर है।
#सवाई_माधोपुर #अपराधी_गिरफ्तार #पुलिस_कार्रवाई #हनी_ट्रैप #अपहरण #इनामी_अपराधी #राजस्थान_पुलिस #crime_news #sawaimadhopur
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.