जयपुर: जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने विद्याधर नगर में एक बड़ी छापेमारी कार्रवाई करते हुए एक आरओ (RO) प्लांट को चोरी की बिजली से चलते हुए पकड़ा है। इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
जयपुर डिस्कॉम की यह छापेमारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेंद्र कुमार शर्मा और अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एल. शर्मा के निर्देशन में की गई। टीम ने अर्चना एक्वाकॉल्ड वाटर सप्लायर्स के परिसर में जांच की, तो पता चला कि यहां लघु औद्योगिक श्रेणी कनेक्शन में बिजली चोरी की जा रही थी।
जांच में सामने आया कि इनकमिंग टर्मिनल में अवैध तार लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी। टीम ने मौके पर ही 'वीसीआर' (VCR - Vigilance Checking Report) भरकर कनेक्शन काट दिया और बिजली चोरी में प्रयुक्त मीटर और तार जब्त कर लिए।
बिजली चोरी के इस मामले में उपभोक्ता पर 4,59,857 रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। जयपुर डिस्कॉम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
#जयपुर #बिजलीचोरी #आरओप्लांट #जयपुरडिस्कॉम #छापेमारी #जुर्माना #विद्युतचोरी #सतर्कताविभाग #कानूनतोड़नेवाले
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.