 
        
        
कोटा। डीआरएम अनिल कालरा ने गुरुवार को कोटा-गंगापुर रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं और कर्मचारियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कालरा को कई जगह सख्त और नरम रुख अपनाना पड़ा।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम कालरा जब अरनेठा रेलवे कॉलोनी पहुंचे, तो उन्हें चारों ओर गंदगी नजर आई। देखकर लगा कि यहां लंबे समय से साफ-सफाई नहीं हुई है। कर्मचारियों और उनके परिवार वालों ने भी डीआरएम से नियमित सफाई न होने की शिकायत की। इस पर भड़के कालरा ने मौके पर ही स्टेशन अधीक्षक को जमकर डांट फटकार लगाई और उन्हें कॉलोनी की रोजाना साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए।
इसके बाद, रवांजना डूंगर स्टेशन का निरीक्षण कर कालरा गंगापुर पहुंचे। यहां स्लीपर क्लास वेटिंग रूम में उन्हें आरपीएफ का निगरानी तंत्र चलता मिला, जहां दो आरपीएफ जवान टीवी स्क्रीन पर सीसीटीवी फुटेज की निगरानी कर रहे थे।
आश्चर्यचकित कालरा को स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि आरपीएफ ने बिना किसी से पूछे अपने स्तर पर ही यह निगरानी तंत्र स्थापित किया है। यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए, कालरा ने तुरंत निगरानी तंत्र का स्थान बदलने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को वेटिंग रूम के अधूरे कामों को भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान कम से खुश होकर, डीआरएम ने गंगापुर के स्टेशन अधीक्षक आबिद खान और यातायात निरीक्षक राजेश जोरवाल को एक-एक हजार रुपये का नकद इनाम देकर पुरस्कृत भी किया।
हालांकि, कालरा का भरतपुर स्टेशन तक निरीक्षण का कार्यक्रम था, लेकिन लेट होने के चलते उन्हें लालपुर उमरी स्टेशन से ही वापस कोटा लौटना पड़ा।
गंगापुर में सामाजिक कार्यकर्ता नरेश दुबे ने डीआरएम कालरा से कोटा-सवाई माधोपुर मेमू ट्रेन को गंगापुर तक बढ़ाने और स्टेशन के सूचना पट्ट पर गंगापुर का नाम 'गंगापुर जंक्शन' लिखवाने की मांग की।
इसके अलावा, नागरिक विकास मंच ने रेलवे आवासों में अवैध रूप से पशुपालन और खेती करने वाले रेल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंच ने रेलवे कॉलोनी होकर जाने वाले बंद रास्ते को खुलवाने का मुद्दा भी उठाया।
#DRMKota #RailwayInspection #ArnettaColony #GangapurStation #RPF #अनिलकालरा #रेलवेनिरीक्षण
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.