कोटा। आरपीएफ में ट्रेन में छूटा एक यात्री का बैग लौटाया है। बैग में करीब 22 हजार रुपए मूल्य का सामान रखा था। खोया बैग मिलने पर यात्री ने आरपीएफ का आभार जताया है।
नई दिल्ली निवासी सुजीत शुक्रवार को चंडीगढ़-तिरुअनंतपुरम (12218) ट्रेन में सफर कर रहा था। सुजीत रास्ते में उतर गया और अपना बैग ट्रेन में ही भूल गया। सुजीत ने इसकी जानकारी कोटा रेल मदद पर दी।
सूचना पर ट्रेन कोटा पहुंचने पर आरपीएफ की तलाशी में सुजीत द्वारा बताए वातानुकूलित कोच की सीट पर बैग मिल गया।
इसके बाद आरपीएफ ने कोटा में रहने वाले सुजीत के परिजनों को यह बैग सौंप दिया।
बैग में 11 हजार की दो टाइटन घड़ियां, 6 हजार 500 की एक हार्ड डिक्स तथा 4 हजार रुपए के दो चश्मे सहित करीब 22 हजार रुपए मूल्य का सामान था।