जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की प्राध्यापक (अर्थशास्त्र - स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरिट में 20वीं रैंक हासिल करने वाली महिला अभ्यर्थी कविता लखेरा को गिरफ्तार कर लिया है। कविता गिरफ्तारी के बाद से फरार चल रही थी। प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कविता के भाई दीपक लक्षकार ने 25 लाख रुपये में पेपर लीक माफिया से संपर्क कर परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हासिल किया था। इसके बाद कविता को परीक्षा से पहले यह पेपर पढ़ाया गया और फिर वह परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने गई थी।
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) वी.के. सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 15 व 16 अक्टूबर, 2022 को आरपीएससी द्वारा आयोजित प्राध्यापक (अर्थशास्त्र - स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और परीक्षा से पहले पेपर लीक होने की सूचना मिली थी। इस सूचना की पुष्टि होने के बाद एसओजी थाने में 10 अप्रैल 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले कविता के भाई दीपक लक्षकार को गिरफ्तार किया गया था। दीपक से पूछताछ के दौरान कविता लखेरा का नाम सामने आया, जिसके बाद उसे जयपुर के सांगानेर इलाके से गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में कविता ब्यावर जिले के जालिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) के पद पर कार्यरत है। एसओजी ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि परीक्षा से एक दिन पहले कई अन्य अभ्यर्थियों को भी एक गुप्त स्थान पर रुकवाया गया था, जहां उन्हें लीक हुआ पेपर पढ़ाया गया था। परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले इन सभी को परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया था। कविता लखेरा ने भी दोनों दिन लीक हुए पेपर को पढ़कर परीक्षा दी थी और मेरिट सूची में 20वीं रैंक प्राप्त की थी। जांच में यह भी पता चला है कि कविता ने इससे पहले कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी थीं, लेकिन वह कभी भी चयनित नहीं हो सकी थी।
अब एसओजी इस बात की गहन जांच कर रही है कि कविता लखेरा के साथ इस साजिश में और कौन-कौन अभ्यर्थी शामिल थे और पेपर लीक करने वाले माफियाओं की इस पूरे गोरखधंधे में क्या भूमिका थी। एसओजी इस रैकेट की जड़ों तक पहुंचने और सभी दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।
#आरपीएससीपेपरलीक #गिरफ्तारी #कवितालखेरा #एसओजी #भ्रष्टाचार #परीक्षाघोटाला #जयपुर #ब्यावर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.