कोटा। कोटा रेलवे लॉबी में शनिवार को मुख्य लॉबी पर्यवेक्षक (Chief Lobby Supervisor) पंकज मीणा और एक गार्ड प्रवीण राजावत के बीच अनुपस्थिति लगाने को लेकर तीखी झड़प हो गई। यह विवाद जल्द ही हाथापाई और धक्का-मुक्की में बदल गया, जिससे लॉबी में मौजूद अन्य गार्डों में भारी रोष व्याप्त है।
स्टाफ कर्मियों ने बताया कि गार्ड प्रवीण राजावत ने जरूरी पारिवारिक कारण बताते हुए शुक्रवार को पर्यवेक्षक पंकज मीणा से छुट्टी मांगी थी। आरोप है कि पंकज मीणा ने न तो छुट्टी का आवेदन स्वीकार किया और न ही अस्वीकार किया, जिसके बाद प्रवीण राजावत छुट्टी पर चले गए।
लगाई अनुपस्थिति: छुट्टी से लौटने पर प्रवीण राजावत को पता चला कि उनकी अनुपस्थिति लगा दी गई है। इससे गुस्साए प्रवीण शनिवार को लॉबी पहुँचे, जहाँ उनकी पंकज मीणा से गरमागरम बहस (Hot Talk) हुई।
हाथापाई: यह बहस जल्दी ही मारपीट और हाथापाई में बदल गई। इस दौरान, प्रवीण राजावत की भिड़ंत ऑफिस ड्यूटी कर रहे एक अन्य गार्ड से भी हो गई। प्रवीण ने उस गार्ड का कॉलर पकड़ लिया और कहा कि बाकी गार्डों को छुट्टी नहीं मिल रही है, और तुम ऑफिस में काम कर रहे हो।
बीच-बचाव: मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया और बीच-बचाव किया।
इस घटना के बाद पर्यवेक्षक पंकज मीणा ने मामले की शिकायत जीआरपी (GRP) थाने में दी। हालांकि, जीआरपी ने इसे 'छुट्टी की बात को लेकर हुई मामूली कहासुनी' बताते हुए दोनों पक्षों को आपस में मामला सुलझाने की सलाह दी।
अधिकारियों से मुलाकात विफल: गार्डों ने पर्यवेक्षक पंकज मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीआरएम (DRM) और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक से मिलने की कोशिश की, लेकिन दोनों अधिकारियों के ऑफिस में नहीं होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी।
आगे की योजना: गार्डों ने सोमवार को फिर से उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत देने की बात कही है।
गार्डों में इस बात को लेकर भी भारी आक्रोश है कि अधिकारियों ने दो गार्डों को ऑफिस ड्यूटी में बिठा रखा है, जबकि अन्य गार्ड एक दिन की छुट्टी के लिए भी तरस रहे हैं।
💬 गार्डों में रोष: "दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर भी मात्र तीन गार्डों को ही छुट्टी मिल सकी थी। व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो स्थिति और ज्यादा विस्फोटक हो सकती है।"
पिछले दिनों स्टेशन मास्टरों द्वारा भी अधिकारियों से शिकायत की गई थी, जो दर्शाता है कि लॉबी की व्यवस्थाओं में सुधार की सख्त जरूरत है।
#कोटारेलवे #रेलवेववाल #गार्डपर्यवेक्षकभिड़े #छुट्टीविवाद #कोटान्यूज़ #जीआरपी #रेलकर्मीआक्रोश
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.