सवाईमाधोपुर। जिले के खंडार क्षेत्र से होकर गुजर रही चंबल नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। नदी अपने उच्चतम जलस्तर को पार कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
आज पाली घाट पर चंबल नदी का जलस्तर 197.23 आरएल (RL) मीटर दर्ज किया गया। जबकि, चंबल नदी का उच्चतम जलस्तर 197 आरएल मीटर है, और 198 आरएल मीटर को खतरे का निशान माना जाता है। कोटा बैराज, नवनेरा बैराज और पार्वती नदी से पानी की भारी आवक के कारण चंबल नदी पूरे वेग से बह रही है।
चंबल नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।
इसी तरह, बनास नदी में भी पानी की भारी आवक जारी है। दूब्बी बनास पर आज सुबह जलस्तर 221.64 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जबकि 227 आरएल मीटर बनास नदी के खतरे का निशान है।
जिले के कलेक्टर कानाराम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे रहे हैं।
#सवाईमाधोपुर #चंबलनदी #बनासनदी #जलस्तर #बाढ़अलर्ट #खंडार #मानसूनराजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.