कोटा। कोटा रेल मंडल के लबान और घाट का बराना के बीच स्थित रेल खंड पर रविवार को एक असामान्य घटना सामने आई, जहां एक दौड़ती हुई मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना के कारण मालगाड़ी को लगभग 20 मिनट तक मौके पर ही खड़ा रहना पड़ा।
⚙️ कपलर खुलने से हुआ हादसा: रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि यह मालगाड़ी गंगापुर की तरफ से कोटा की ओर आ रही थी। लेकिन अचानक किसी तकनीकी खराबी के चलते मालगाड़ी के दो डिब्बों को जोड़ने वाला कपलर खुल गया। कपलर खुलते ही ट्रेन दो हिस्सों में विभाजित हो गई और साथ ही प्रेशर ड्रॉप हो गया। प्रेशर कम होने के कारण मालगाड़ी कुछ दूर चलकर रुक गई।
✅ ट्रेन को फिर जोड़ा गया: बाद में, रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों हिस्सों को पास लाकर जोड़ा और आवश्यक जाँच के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। इस घटना से मुख्य रेल यातायात बाधित नहीं हुआ, लेकिन रेलवे की तकनीकी सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़े हुए हैं।
#KotaRailway #कोटा #मालगाड़ी #TechnicalFault #रेलहादसा #कपलर #RailwaySafety #TrainBroke #IndianRailways
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.