कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे, जबलपुर मुख्यालय की सेफ्टी ऑडिट टीम 15 सितंबर को कोटा मंडल का दौरा करेगी। इस दौरान टीम का मुख्य फोकस सवाई माधोपुर रेलखंड के सुरक्षा मानकों की जांच पर रहेगा।
यह दौरा पहले 26 अगस्त को निर्धारित था, लेकिन सवाई माधोपुर क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब मौसम सामान्य होने के बाद टीम अपना निरीक्षण करेगी।
सेफ्टी ऑडिट टीम रेलखंड पर पटरियों, सिग्नलिंग सिस्टम, पुलों, और अन्य बुनियादी ढांचे की गहन जांच करेगी। इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रेल परिचालन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते दूर किया जा सके।
#Kota #Railway #SafetyAudit #IndianRailways #SawaiMadhopur #WestCentralRailway #Jabalpur #RailSafety
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.