कोटा मंडल में 'सेफ्टी फोर्टनाइट' का आगाज़: 19 जनवरी तक रेल सुरक्षा के लिए चलेगा विशेष अभियान

कोटा मंडल में 'सेफ्टी फोर्टनाइट' का आगाज़: 19 जनवरी तक रेल सुरक्षा के लिए चलेगा विशेष अभियान

कोटा | भारतीय रेलवे द्वारा यात्री सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करने के उद्देश्य से कोटा रेल मंडल में 'सेफ्टी फोर्टनाइट' (संरक्षा पखवाड़ा) अभियान की शुरुआत की गई है। आगामी 19 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान का मुख्य लक्ष्य रेल परिचालन में संभावित जोखिमों को शून्य करना और यात्रियों को एक सुरक्षित व भरोसेमंद यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।

मैदानी स्तर पर सक्रिय रहेंगे अधिकारी

अभियान के दौरान कोटा मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों के बजाय फील्ड स्तर पर सक्रिय रहेंगे। इस दौरान अधिकारी स्वयं मैदानी निरीक्षण (Field Inspection) करेंगे। इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा:

  • ट्रैक और यार्ड की जांच: रेल पटरियों और यार्ड की बारीकी से समीक्षा ताकि किसी भी तकनीकी खामी को समय रहते सुधारा जा सके।

  • उपकरणों का परीक्षण: परिचालन में उपयोग होने वाले सिग्नल और अन्य उपकरणों की कार्यक्षमता को परखा जाएगा।

  • कर्मचारियों की काउंसलिंग: रेल परिचालन से सीधे जुड़े कर्मचारियों (जैसे लोको पायलट, गार्ड और स्टेशन मास्टर) की काउंसलिंग की जाएगी ताकि वे संरक्षा मानकों का प्रभावी ढंग से अनुपालन कर सकें।

लंबित कार्यों में आएगी तेजी

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) श्री सौरभ जैन ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान केवल निरीक्षण ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुधारों पर भी जोर दिया जाएगा। सेफ्टी फोर्टनाइट के तहत संरक्षा से जुड़े लंबित प्रस्तावों और अनुमानों (Estimates) को तुरंत अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही, जो सुरक्षा कार्य प्रगति पर हैं, उनकी नियमित समीक्षा कर उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

संरक्षा ड्राइव से बढ़ेगा यात्रियों का भरोसा

इस अभियान के माध्यम से रेल प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि दैनिक परिचालन में सुरक्षा से जुड़ी कोई भी छोटी से छोटी कमी बाकी न रहे। आवश्यक मापन उपकरणों (Measuring Instruments) की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित कर परिचालन सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की योजना है।


हैशटैग: #SafetyFortnight #KotaRailway #IndianRailways #WCR #RailwaySafety #SaurabhJain #PassengerSafety #RailwayNews #KotaNews #SafeJourney

G News Portal G News Portal
57 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.