रामगंजमंडी में साईं नगर शिरडी-बीकानेर स्पेशल का इंजन फेल, कोटा पहुंची 4 घंटे देरी से

कोटा: रामगंजमंडी में सोमवार को साईं नगर शिरडी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन (04716) का इंजन अचानक फेल हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंजन को दोबारा चालू करने के चालकों के तमाम प्रयास विफल रहे, जिसके बाद कोटा से मालगाड़ी का इंजन काटकर इस ट्रेन में लगाया गया।

इस तकनीकी खराबी के कारण पहले से ही 3 घंटे की देरी से चल रही यह स्पेशल ट्रेन एक घंटा और लेट हो गई। नतीजतन, ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 4 घंटे की देरी से रात 8:25 बजे कोटा पहुंची। ट्रेन के विलंब से पहुंचने के कारण यात्री गर्मी में बेहाल रहे।

यात्रियों ने इंजन फेल होने के कारण रामगंजमंडी में काफी देर तक इंतजार किया। कोटा से इंजन पहुंचने और उसे ट्रेन में जोड़ने में काफी समय लगा, जिससे यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। तेज गर्मी के कारण उनकी परेशानी और बढ़ गई।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंजन में आई खराबी के कारणों का पता लगाया जा रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है।

हैशटैग: #कोटा #रामगंजमंडी #ट्रेनफेल #इंजनखराबी #देरी #साईंनगरशिरडीबीकानेरस्पेशल #यात्रीपरेशान #रेलवे #तकनीकीखराबी

G News Portal G News Portal
90 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.