सपोटरा: देवस्थान की मूर्तियां खंडित करने और चारागाह भूमि पर अवैध निर्माण का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सपोटरा: देवस्थान की मूर्तियां खंडित करने और चारागाह भूमि पर अवैध निर्माण का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सपोटरा। उपखंड क्षेत्र के काड़ीस बाबा देवस्थान पर मूर्तियों को खंडित करने और चारागाह भूमि पर अवैध रूप से चौकी निर्माण के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी (SDM) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मूर्तियां खंडित करने का आरोप, आस्था को पहुंची ठेस

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि काड़ीस बाबा देवस्थान क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था का केंद्र है। असामाजिक तत्वों द्वारा यहां स्थापित मूर्तियों को खंडित कर दिया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग देवस्थान की पवित्रता को भंग कर रहे हैं और वहां जबरन अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं।

"पहले सीमाज्ञान, फिर निर्माण" की मांग

पंचायत और प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने प्रमुख मांग रखी कि जिस स्थान पर चौकी का निर्माण किया जा रहा है, वह चारागाह भूमि है। ग्रामीणों की मांग है कि:

  • सबसे पहले चारागाह भूमि का आधिकारिक सीमाज्ञान (Land Demarcation) करवाया जाए।

  • जब तक भूमि की पैमाइश पूरी नहीं होती, तब तक वहां चल रहे हर प्रकार के निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए।

  • चारागाह भूमि पर किसी भी प्रकार का निजी या अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दोषियों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि खंडित मूर्तियों के मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया और अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई, तो क्षेत्र के ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में स्थानीय पंच-पटेल, युवा और ग्रामीण शामिल रहे।


#SapotraNews #KarauliNews #RajasthanNews #LandEncroachment #Devsthan #PublicProtest #SDMSapotra #GaucharBhumi

G News Portal G News Portal
37 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.