सपोटरा: सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, अश्लील वीडियो भेजकर करते थे ब्लैकमेल

सपोटरा: सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, अश्लील वीडियो भेजकर करते थे ब्लैकमेल

 

सपोटरा (करौली)। सपोटरा थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेक्सटॉर्शन (Sextortion) के जरिए लोगों को ठगने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और फिर अश्लील सामग्री के दम पर उनसे मोटी रकम वसूलते थे।

सूरतपुरा रोड पर पुलिस ने दबोचा

थाने के एएसआई रामफूल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देशानुसार साइबर ठगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पीतम की डोंगरी, सूरतपुरा रोड पर दो युवक मोबाइल पर संदिग्ध तरीके से चैट और बातचीत करते नजर आए। पुलिस टीम को देखते ही दोनों युवक हड़बड़ा गए और भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

मोबाइल चेक करते ही खुला ठगी का राज

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अभिषेक नरुका और प्रदीप सिंह नरुका (दोनों पुत्र दिनेश सिंह राजपूत, निवासी मांगरोल) के पास मौजूद दो एंड्रॉइड स्मार्टफोन की गहनता से जांच की। जांच में सामने आया कि:

  • आरोपी फर्जी WhatsApp और Telegram अकाउंट्स का उपयोग कर रहे थे।

  • ये लोगों को अश्लील मैसेज, 3D फोटो और अश्लील वीडियो भेजकर जाल में फंसाते थे।

  • शिकार बनाने के बाद ये उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे और अपने खातों में ऑनलाइन पैसे डलवाते थे।

पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी

पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ठगी में प्रयुक्त 2 महंगे स्मार्ट फोन जब्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और उनके बैंक खातों में ठगी की कितनी राशि आई है। पुलिस को इस मामले में बड़े गिरोह के खुलासे की उम्मीद है।


#SapotraNews #CyberCrime #Sextortion #KarauliPolice #RajasthanPolice #OnlineFraud #CyberSafety #CrimeNews #SapotraUpdate

G News Portal G News Portal
104 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.