कोटा/सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर के रणथंभौर क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, लेकिन मवेशी के टकराने से ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस (20985) के सामने अचानक एक गाय के आ जाने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृत गाय इंजन और कैटल गार्ड के बीच बुरी तरह फंस गई, जिसके चलते ट्रेन को मौके पर ही रोकना पड़ा।
हादसे के तुरंत बाद रेल कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। गाय के इंजन में फंसे होने के कारण उसे निकालना काफी चुनौतीपूर्ण था। काफी मशक्कत और तकनीकी टीम की मदद से मवेशी को इंजन से अलग किया गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ट्रेन करीब 1 घंटे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
रेलवे ने पटरियों पर आवारा जानवरों के प्रवेश को रोकने के लिए ट्रैक के दोनों ओर बाड़ (Fencing) लगाने पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। इसके बावजूद मवेशियों का ट्रैक पर आना रुक नहीं रहा है।
बड़ा खतरा: वर्तमान में यह स्थिति केवल देरी का कारण बन रही है, लेकिन भविष्य में यह जानलेवा हो सकती है। रेलवे जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी में है। इतनी तेज रफ्तार के दौरान यदि कोई मवेशी सामने आता है, तो वह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
सर्द मौसम और ट्रेन के अचानक जंगल के पास रुकने से यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी हुई। करीब एक घंटे की देरी के बाद जब इंजन पूरी तरह साफ हुआ, तब ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।
#SawaiMadhopur #RailwayAccident #UdhampurExpress #KotaRailway #IndianRailways #SafetyFirst #TrainDelay #WCRNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.