सवाई माधोपुर में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में मूलभूत सुविधाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर काना राम ने की।
जिला कलक्टर ने सीएम जनसुनवाई, त्रिस्तरीय जनसुनवाई, एमजेएमएस पोर्टल और सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों के समयबद्ध और संतुष्टिपूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष इन मामलों को मानवीय दृष्टिकोण से लेते हुए सात दिन के भीतर समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
विकास कार्यों में तेजी के निर्देश
बैठक में विधायक कोष से स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला परिषद, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। "हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों की जानकारी और फोटोग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करने तथा नियमित मॉनिटरिंग की हिदायत दी गई। साथ ही शिक्षा व पंचायतीराज विभाग को आपसी समन्वय से ब्लॉक स्तर पर पौधारोपण के लिए स्थान चयनित कर विद्यार्थियों की सहभागिता से अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष जोर
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए भूमि आवंटन और अन्य लंबित मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिले में संचालित राजकीय लाइब्रेरियों को वाईफाई युक्त डिजिटल लाइब्रेरी में बदलने की योजना का सुझाव भी रखा।
बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग और आईसीडीएस विभाग के बीच समन्वय के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी को चिकित्सा संस्थानों के भूमि आवंटन मामलों की जांच कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।
दिव्यांगजनों की सुविधा पर ध्यान
यूडीआईडी कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं को दूर कर दिव्यांगजनों को सरलता से कार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश विकास अधिकारी और सीएमएचओ को दिए गए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, सीईओ गौरव बुड़ानिया, एएसपी रामकुमार कस्वा, उप वन संरक्षक सुनील कुमार, अधीक्षण अभियंता बीएल मीणा, आईसीडीएस उप निदेशक प्रियंका शर्मा, कृषि विभाग से राकेश अटल, नगर परिषद आयुक्त नसरी मीना, पीएमओ डॉ. तेजराम मीना, सामाजिक न्याय विभाग की मीना आर्य, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
#जनसुनवाई_निस्तारण #सवाईमाधोपुर_विकास #हरियालो_राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.