सवाई माधोपुर: भाडौती-मथुरा हाईवे पर पलटी पिकअप, चालक घायल

सवाई माधोपुर: भाडौती-मथुरा हाईवे पर पलटी पिकअप, चालक घायल

सवाई माधोपुर, 11 जुलाई, 2025] - सवाई माधोपुर जिले के भाडौती-मथुरा हाईवे पर गोठ तिबारे के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित पिकअप पलट गई, जिससे उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप पलटते ही चालक उसमें फंस गया। घटना को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत बचाव कार्य के लिए दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को दी।

सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक अखेराम पुत्र टीकाराम निवासी सितोड़ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के लिए घायल चालक को मलारना डूंगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ, जिसे बाद में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सामान्य किया गया।

#सवाईमाधोपुर #भाडौतीमथुराहाईवे #सड़कहादसा #पिकअपपलटी #घायलचालक #मलारनाडूंगर #सड़कसुरक्षा #दुर्घटना #राजस्थानन्यूज़

G News Portal G News Portal
120 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.