सवाई माधोपुर। पुलिस थाना रवांजना डूंगर ने साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक एंड्राइड मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है।
आरोपी टेलीग्राम चैनल बनाकर क्रिकेट मैच में टिप्स देकर सट्टे में जितवाने के नाम पर ऑनलाइन लालच देकर साइबर ठगी करता था।
आरोपी के बैंक अकाउंट में 1,10,600 रुपए का हिसाब मिला है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक पुत्र हंसराज मीना निवासी करेला पुलिस थाना मानटाउन है।
सवाई माधोपुर पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
#साइबरठगी #गिरफ्तारी #सवाईमाधोपुर #राजस्थानपुलिस #रवांजनाडूंगरथाना #ऑनलाइनफ्रॉड #एटीएम #स्कॉर्पियो #टेलीग्राम #क्रिकेटसट्टा