सवाई माधोपुर। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता आईपीएस के निर्देशन में सवाई माधोपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना मंडावटाउन ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है, जिसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुई तीन बड़ी नकबजनी और चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी एक शातिर चोर है जो सूने मकानों को निशाना बनाता था। वह विशेष रूप से रात के समय उन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था जो खाली पड़े होते थे या जहां लोग मौजूद नहीं होते थे। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।
यह शातिर नकबजन लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन (लगभग 18) चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को सवाई माधोपुर पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
सवाई माधोपुर पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर दोहराया है कि "अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, सवाई माधोपुर पुलिस से बचना नामुमकिन है।"
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.