सवाई माधोपुर: जलभराव में सुधार पर रेड अलर्ट का साया, प्रशासन ने की भारी वर्षा के प्रति अत्यधिक सतर्कता की अपील

सवाई माधोपुर, 31 जुलाई 2025: जिले में पिछले दो दिनों की मूसलाधार वर्षा के बाद अब जलभराव की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पानी की निकासी तेज हुई है, जिससे अधिकांश आबादी क्षेत्रों से जलस्तर घट गया है। सूरवाल बांध के डाउनस्ट्रीम और बौंली उपखंड के कुछ गांवों को छोड़कर, जिले के शेष हिस्सों में हालात सामान्य हो गए हैं, जो राहत की बात है।

चंबल नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान 197 मीटर से घटकर 194 मीटर पर आ गया है, जो एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि, यह राहत क्षणिक साबित हो सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों के लिए आगामी 24 से 48 घंटों हेतु अति भारी वर्षा का "रेड अलर्ट" जारी किया है। इसके मद्देनजर, जिले में एक बार फिर जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है।

जिला कलक्टर की अपील और दिशा-निर्देश: जिला कलक्टर काना राम ने नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए अत्यधिक सतर्कता बरतें। उन्होंने अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने, नदियों, नालों, रपटों और तेज बहाव वाली पुलियाओं को पार करने से पूरी तरह बचने का आग्रह किया है। बारिश के दौरान बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों के पास से न गुजरने, बल्कि उनसे दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

जलमग्न इलाकों के नागरिकों को स्थानीय पटवारी, गिरदावर (शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद) अथवा क्षेत्र प्रभारी के संपर्क में रहने का सुझाव दिया गया है। बच्चों को किसी भी स्थिति में जल संरचनाओं या जलराशियों के समीप न जाने देने के लिए भी कहा गया है। कलेक्टर ने आमजन से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने, संयम एवं सतर्कता बरतने तथा किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना से बचते हुए प्रशासन से लगातार संवाद बनाए रखने का आग्रह किया है।

आपदा प्रबंधन की तैयारियां और रेस्क्यू ऑपरेशन: आपदा प्रबंधन की तैयारियों के तहत, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें जिले में पूरी तरह मुस्तैद हैं। बीते 24 घंटों में इन टीमों द्वारा जिलेभर में 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। आज भी बौंली उपखंड के बांसड़ा और रघुवंटी गांवों से लगभग 50 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। किसी भी आपात स्थिति में आमजन जिला नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 07462-220602 एवं 07462-220201, तथा टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

विशेष चेतावनी और वैकल्पिक मार्ग: जिला कलक्टर ने विशेष रूप से बनास एवं मोरेल नदियों के किनारे बसे गांवों में अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हाड़ौती मार्ग पर स्थित भूरी पहाड़ी और बोदल की पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। साथ ही, सवाई माधोपुर-लालसोट मेगा हाईवे पर सूरवाल और अजनोटी तक जलभराव है। अतः इन मार्गों से आवागमन न करने और अन्य वैकल्पिक मार्गों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है। लालसोट व गंगापुर सिटी जाने हेतु कुस्तला से लालसोट तक एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत हेतु संपर्क: अधीक्षण अभियंता हरि सिंह मीणा ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलियाओं की अस्थाई मरम्मत हेतु निम्न अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है:

  • अधिशाषी अभियंता सा.नि.वि. एनएचआई शाखा जयपुर वेद प्रकाश: 8209315443

  • सहायक अभियंता, सा.नि.वि. उपखण्ड खंडार सोनु मीणा: 7239894494

  • सहायक अभियंता, उपखण्ड भाड़ौती बहादुर सिंह गुर्जर: 7850822639

  • सहायक अभियंता उपखण्ड चौथ का बरवाड़ा जितेंद्र कुमार मीणा: 8769154715

#सवाईमाधोपुर #रेडअलर्ट #भारीबारिश #जलभराव #आपदाप्रबंधन #सतर्कता #एसडीआरएफ #राहतकार्य #मॉनसूनअलर्ट #जिलाप्रशासन

G News Portal G News Portal
308 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.