सवाई माधोपुर, 11 जुलाई, 2025 - सवाई माधोपुर जिले में सड़क निर्माण एवं अन्य अधोसंरचना विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक समन्वय बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, रिडकॉर, आरएसआरडीसी, एनएचएआई सहित विभिन्न संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं, सांसद, मंत्री और विधायक कोष के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों और अन्य विकास परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर ने सूरवाल-कुश्तला बाईपास परियोजना की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, गणेशधाम की धार्मिक महत्ता को देखते हुए सूरवाल से गणेशधाम तक स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने निकट भविष्य में स्वयं इस कार्य का निरीक्षण करने की बात भी कही।
विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने पर जोर: बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027, 2030 और 2047 तक जिले की संभावित विकास दिशा को चिह्नित करते हुए एक कार्य योजना बनाई जाए, जिसमें आवश्यक सुधारों को शीघ्र लागू करने पर बल दिया गया।
रोड सेफ्टी के लिए ठोस कदम: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से, जिला कलेक्टर ने ब्लैक स्पॉट्स पर चेतावनी बोर्ड लगाने, जलभराव वाली सड़कों पर संकेतक स्थापित करने और क्षतिग्रस्त रेलिंग्स की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने ग्राम संपर्क मार्गों और राजमार्गों के मिलन बिंदुओं पर अनिवार्य रूप से स्पीड ब्रेकर लगाने के आदेश दिए ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।
हम्मीर ब्रिज कार्यों में विशेष तत्परता: हम्मीर ब्रिज क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, सभी कार्यों की डेडलाइन तय की गई और सितंबर माह से पूर्व शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने क्षेत्र में बने गड्ढों को तत्काल भरवाने के भी आदेश दिए, जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
यह बैठक जिले में विकास कार्यों को गति देने और आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
#सवाईमाधोपुर #सड़कविकास #निर्माणकार्य #गुणवत्ता #समयबद्धता #जिलाकलेक्टर #कानाराम #विजनडॉक्यूमेंट #रोडसेफ्टी #हम्मीरब्रिज #विकासपरियोजनाएं #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.